भारतीय जनता पार्टी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का दावा है कि भारत में कुल दो करोड़ मुसलमान घुसपैठिए मौजूद हैं जिसमें से एक करोड़ पश्चिम बंगाल में ही हैं.
दिलीप घोष का कहना है कि ये सभी दो करोड़ लोग बांग्लादेश से भारत आए हैं जिनका आधी आबादी अकेले पश्चिम बंगाल में हैं जबकि बाकी आबादी पूरे देश में है.
उन्होंने दावा किया है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुंदरबन इलाक़े के रास्ते ट्रकों में भर-भरकर रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में लाया जा रहा है.
बीबीसी हिंदी से हुई एक ख़ास बातचीत में दिलीप घोष ने कहा, "जो लोग राष्ट्रीय सम्पति को नुक़सान पहुँचते हैं उन्हें गोली मार देनी चाहिए".
साफ़ तौर पर उनका इशारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के ख़िलाफ़ चल रहे विरोध प्रदर्शनों और उनमें शामिल होने वाले लोगों की ओर