तलवंडी स्थित सुधा अस्पताल के कैंसर सर्जन डाॅ. कौशल गौतम को एक रोगी के आहारनली मेें पाए कैंसर सहित तीन अन्य मिनिमल दूरबीन तकनीक से ऑपरेशन करने में सफलता मिली है। डॉ. गौतम ने बताया कि हाड़ाैती संभाग में पहली बार 60 वर्षीय महिला सीमा बाई का इसोफेगस आहार नली के कैंसर का दूरबीन से पेट से नली बनाते हुए यह ऑपरेशन किया गया। रोगी को लगभग पांच माह से यह कैंसर था, जिससे खाने में परेशानी के साथ अन्य कई परेशानियां भी थी। ऑपरेशन में 8 से भी ज्यादा घंटे लगे। डॉ. कौशल ने रिस्क लेते हुए यह ऑप्रेशन किया। इसमें आहार नाल के खुलने और बड़ी रक्त नलियों में चोट लगने और रक्त स्त्राव का खतरा भी था। संभाग में केवल सुधा अस्पताल में ही एक्सीलेटर मशीन की सुविधा होने से यह ऑपरेशन में एक्यूरेसी रही। इसमें डॉ. विजय गोयल एवं डॉ. अखिल जोशी का भी सहयोग रहा।
तलवंडी स्थित सुधा अस्पताल के कैंसर सर्जन डाॅ. कौशल गौतम को एक रोगी के आहारनली मेें पाए कैंसर सहित तीन अन्य