नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन सचिव तथा स्मार्ट सिटी बाेर्ड के अध्यक्ष भवानीसिंह देथा ने मंगलवार काे यहां

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन सचिव तथा स्मार्ट सिटी बाेर्ड के अध्यक्ष भवानीसिंह देथा ने मंगलवार काे यहां हाेने वाले विकास कामाें की समीक्षा करते हुए सभी कामाें काे शीघ्र शुरू कराने काे कहा।

देथा मंगलवार काे काेटा पहुंचे अाैर कलेक्ट्रेट में नगर निगम, अारयूअाईडीपी तथा स्मार्टसिटी प्राेजेक्ट के अधिकारियाें की बैठक ली। उन्हाेंने इस याेजना में बनने वाले चंबल रीवर फ्रंट, चाैराहाें के साैंदर्यीकरण व विकास, फ्लाईअाेवर, पार्किंग स्थल सहित अन्य कामाें की समीक्षा की। उन्हाेंने कहा कि इन कामाें की अभी डीपीअार बन रही है, इसे शीघ्र बनवाया जाए, इसके बाद इसकी निविदा जारी करके काम शुरू करने के लिए कहा। बैठक में कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा, निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, उपायुक्त राजपाल सिंह, एसई प्रेम शंकर शर्मा, यूआईटी उपसचिव अम्बालाल मीना मौजूद रहे।