शहर के कुम्हेर गेट चौराहा स्थित एक रेडीमेड कपड़ों के सेल काउंटर से दुकानदार को मोबाइल चोरी हो गया। चौराहा स्थित...

शहर के कुम्हेर गेट चौराहा स्थित एक रेडीमेड कपड़ों के सेल काउंटर से दुकानदार को मोबाइल चोरी हो गया। चौराहा स्थित बबलू रेडियम आर्ट दुकान पर रेडीमेड कपड़ों का सेल काउंटर चलता है। यहां मंगलवार करीब साढ़े चार बजे एक युवक ग्राहक बनकर आया।

उसने दुकान पर खरीदने के लिए कपड़े दिखाने को कहा जिस पर दुकानदार राहुल शांडिल्य पुत्र नरेश कुमार शर्मा निवासी जवाहर नगर ने उसे उसकी पसंद के कपड़े दिखाए, लेकिन ग्राहक बनकर आए युवक ने एक भी कपड़ा पसंद नहीं किया और न ही खरीद की। जिस पर राहुल कपड़ों को दुकान की आलमारी में रखने लगा। इसी दौरान युवक सेल काउंटर पर रखे राहुल के मोबाइल को चोरी कर ले गया। बाद में जब राहुल ने अपना मोबाइल देखा तो उसे नहीं मिला। तो उसे उस युवक पर शक हुआ, उसे चौराहा पर आसपास तलाशा लेकिन वह नहीं मिला। दुकानदार राहुल शांडिल्य ने थाना कोतवाली पुलिस में मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया है। दर्ज कराई रिपोर्ट में अज्ञात युवक के विरुद्ध सेल काउंटर से अपना 12 हजार 500 रुपए कीमत का एमआई वाई टू मोबाइल चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।