गांव मालौनी में उर्मिद्वार फाउण्डेशन द्वारा आयोजित सौर विद्युतीकरण प्रोत्साहन अभियान का शुभारंभ सांसद रंजीता कोली द्वारा किया गया। सांसद कोली ने कहा कि सौर ऊर्जा का महत्व कृषि व्यवसाय एवं घरेलू उपयोग में विशेष आवश्यकता है, जिसके द्वारा गांव में कृषि की सिचाई और गांव को रोशन करने के लिए सरकार की विभिन्न अनुदानित योजनाओं का लाभ और पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए आवेदन पत्र की फाइल प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी। डांग विकास बोर्ड पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सौर ऊर्जा के उत्पादन तथा उपयोग एवं घर-घर में बिजली की किल्लत को दूर करने तथा कम लागत अधिक उत्पादन के तर्ज पर सिंचाई के क्षेत्र में फसल में समय पर पानी उपलब्ध हो सके तथा बिजली के संकट से छुटकारा मिल सके, सोलर पंप एवं सौर ऊर्जा एक महत्वपूर्ण उपकरण है।
साैर ऊर्जा का ग्रामीण क्षेत्र को मिलेगा प्रोत्साहन : रंजीता कोली